अंजू बैडमिंटन के सुपर १०० मुकाबले में दिखाएंगी अपने खेल का कमाल
शहर की बेहतरीन बैडमिंटन खिलाडी अंजू वर्मा जल्द उड़ीसा में सुपर १०० मुकाबले में अपना दम खम दिखाने उतरेंगी। पिछले १० सालो से बिलासपुर की नंबर १ महिला बैडमिंटन खिलाड़ी रही अंजू की इंडिया रैंकिंग विमेंस डबल में ३१ है और विश्व में मिक्स्ड डबल्स में ९२२ है। डबल्स में शानदार परफॉर्म करने वाली अंजू बैंगलोर के प्रकाश पादुकोणे अकादमी से प्रशिक्षण ली हुई है। मौजूदा समय में शहर के प्रताप भट्टाचार्य के कोचिंग मार्गदर्शन में अपने खेल को निखार रही है। ज्ञात हो की अंजू का चयन खेलो इंडिया युथ गेम्स २०२२ के लिए ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी बैडमिंटन में हुआ है जो की आगामी फरवरी में तय था जिसे कोरोना के बढ़ते मामलो के वजह से टाला गया है। स्टेट के प्रतियोग्यताओ के लिए ५ बार फाइनल खेल चुकी अंजू आगामी उड़ीसा ओपन के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। पिछले अक्टूबर में बैंगलोर में हुए इंफोसिस फाउंडेशन इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज अंतरास्ट्रीय प्रतियोगिता में अंजू खेल चुकी है। डबल्स में अंजू की पार्टनर रितिका पालियत है जो केरल से है। शहर की इस होनहार बैडमिंटन खिलाड़ी से जब हमारी बात हुई तो उनका कहना था की अंतरास्ट्रीय स्तर पर तैयारी के लिए शहर में उस स्तर का इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं नहीं मिल पाता है जिसके वजह से बैडमिंटन के खिलाड़ी अपना टैलेंट राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर नहीं दिखा पाते है। अंजू बिलासपुर के एलसीआई टी कॉलेज में बीए एलएलबी की क्षात्रा है।