CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK डॉ मार्टिना जोन ने बिलासपुर के बेसबॉल खिलाड़ियों को खेल मे फिजियोथैरेपी के महत्व को समझाया
छग स्कूल बेसबॉल मैदान मे डॉ मार्टिना जॉन फीजियोलोजिस्ट ने शहर के बेसबॉल खिलाड़ियों को इंजुरी का उपाय बताया. खेल कोई सा भी हो हर खेल मे कोई ना कोई प्रकार के शारीरिक कठिनाइया आती है. जिसके लिए उसका उपचार जरूरी होता है ऐसे मे अगर खिलाड़ी उस चोट का सही उपचार ना करे तो आगे खेल के प्रदर्शन को मेन्टेन रखना मुश्किल हो जाता है जिससे खिलाड़ी को अपने लक्ष्य हासिल नहीं हो पाता.
डॉ मार्टिना फिजियोथेरेपिस्ट स्पेशलिस्ट है. उन्होंने बताया की खेल प्रारम्भ करने से पहले अपने शारीरिक एक्सर्साइज व्यायाम कैसे करना चाहिए एवं खेल समाप्त होने के पश्चात क्या व्यायाम करने चाहिए जिससे कम से कम चोट पहुंचे एवं उन्हे अपने प्रदर्शन मे लाभ मिले उन्होंने अनेक प्रकार के क्रैम्प चोटो के बारे मे बताया एवं उनके उपचार कैसे करे जिससे जल्द से जल्द सही तरीके से रिकवर हो सके और लम्बे समय तक अपने शरीर को फिट बना सके. इस शिविर मे खिलाड़ियों ने भी खेल के समय अभ्यास के समय एवं खेल के पश्चात आने वाले शारीरिक परेशानियों को बताया और खिलाड़ियों को भी उनके ठीक होने का तरीका डॉ मार्टिना द्वारा बताया गया ।
हाल ही मे छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान मे एस आई (सब इंस्पेक्टर) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी पुरुष एवं महिलाओं ने भी इस शिविर का लाभ लिया और डॉ मार्टिना जॉन ने कहा की एक और कैंप का आयोजन करवाया जाएगा जिसमे अन्य थेरेपी से चोटो के उपचार कैसे किया जाए और किन किन बातों का ध्यान फिजिकल करते समय रखा जाए को लेकर बताया जायेगा.
छत्तीसगढ़ बेसबॉल कोच अख्तर खान ने बताया कि इस शिविर से हमारे बेसबॉल खिलाड़ियों को बहुत लाभ होगा। छत्तीसगढ़ सीनियर खिलाड़ी एवं कोच मुकेश कश्यप के द्वारा डॉ मार्टिना का स्वागत किया गया. इस बिच सीनियर खिलाड़ी शिशिर निषाद, अंकुर रजक ,योगेंद्र यादव ,बैजनाथ रजक ,लखन लाल देवांगन व बड़ी संख्या मे शहर के बेसबॉल खिलाड़ी मैजूद थे ।