ओजस द फिटनेस गुरु दे रहा है नेक्स्ट लेवल की फिटनेस ट्रेनिंग
शहर में हर आयु वर्ग के लोग सेहत के प्रति अवेयर एवं जागरूक करने के मिशन को लेकर ओजस द फिटनेस गुरु की शुरुआत हुआ। २०१७ से प्रारम्भ हुए इस फिटनेस के स्कुल में ३०० से भी ज्यादा लोग ट्रेंड हो चुके है। ओजस के बारे में बात करते हुए उनके संचालक श्रीमती शुचिता त्रिवेदी बताती है की ओजस तीन प्रमुख विशेषताओं के साथ लोगो को ट्रेंड करता है जिनमे सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर , फिटनेस फॉर्म्स और ग्रुप फिटनेस क्लास है। जिम से अलग ओजस में डिसिप्लिन और फोकस्सड तरीके से ग्रुप में ट्रेनिंग दिया जाता है। सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर्स की यदि चर्चा की जाये तो इसमें एफएसएसए, रीबॉक , सीक्यूसी, इआरपीएस, कैंन
फिट प्रो , और एफफए जैसी संस्थाओ से सर्टिफाइड स्टैण्डर्ड ट्रेनर्स अपनी सेवाएं देते है। फिटनेस फॉर्म्स में ज़ुम्बा,स्ट्रांग बाई ज़ुम्बा , ज़ुम्बा टोनिंग , बोकवा, ऍफ़ स्क्वाड, पावर गरबा , और इलासट्रो फिटनेस शामिल है। सर्टिफाइड ग्रुप फिटनेस क्लासेज में डांस फिटनेस वैरिएशंस, लाइट और मध्यम वेट रेजिस्टेंस ट्रेनिंग , फंक्शनल एंड स्ट्रेंथ ट्रेनिंग , पिलेट्स और योगा कराया जाता है। कई एथलीट्स को पर्सनल ट्रेनिंग की जरूरत रहती है उसको ध्यान में रखकर स्पेशलिस्ट ट्रेनिंग की व्यवस्था भी ओजस में है जिससे निश्चित समय में वर्कआउट पर ध्यान देकर ट्रेनिंग और फिटनेस लेवल को हासिल किया जा सकता है । श्रीमती त्रिवेदी जहा शुरू से इस बात पर जोड़ देती है की समाज के सभी वर्ग एवं आयु के लोगो को हेल्थ अवेयर होना चाहिए इसी कड़ी में आपने स्पेशल बैचेस प्रेग्नेंट महिलाओ और छोटे बच्चो के लिए भी रखा है जिससे की कोई भी समाज में फिटनेस से न छूटे। श्रीमती त्रिवेदी से जब हमने पूछा की इन क्लासेज को करने के लिए कितना खर्च करना पड़ता है तो उन्होंने बताया की बहुत ही नॉमिनल मूल्य अदा कर लोग अपनी सेहत को नेक्स्ट लेवल का फिटनेस दे सकते है। मैग्नेटो मॉल में आप इस सुविधा का लाभ ले सकते है साथ ही लोगो के बढ़ते रिस्पांस को पूरा करने के लिए व्यापर विहार में भी इसकी एक और शाखा खोला गया है। फ्रेंचाइजी सुविधा के सवाल पर शुचिता त्रिवेदी कहती है की की इसकी फ्रेंचाइजी तय नॉर्म्स और कंडक्ट के तहत बैकग्राउंड और रेफेरल चेक के उपरांत कोई भी इच्छुक व्यक्ति फ्रेंचाइजी होल्डर बन सकता है । ओजस की पहली फ्रेंचाइजी शुरू हो रही है राजेंद्र नगर में ३० जनवरी से जिसका फायदा सेहत के प्रति सजग लोगो के लिए उठाना और आसान हो जायेगा।