महिला खिलाड़ियों को समर्पित होगा पिंक स्टेडियम
बिलासपुर के महिला खिलड़ियों के लिए बिलासपुर स्मार्ट सिटी और नगरनिगम की पहल से बहुत जल्दी सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम की सौगात शहर को मिलने जा रही है। उक्त स्टेडियम में कबड्डी, खोखो , बास्केटबॉल , वॉलीबॉल, बैडमिंटन और फील्ड ट्रैक के इवेंट खेले जा सकेंगे। यह स्टेडियम जीडीसी कॉलेज के बगल में बनने जा रहा है। स्टेडियम के निर्माण के लिए निविदा निगम द्वारा आमंत्रित किया गया है जिसे आगामी १ वर्ष में तैयार करने की योजना है। इस सम्बन्ध में जब हमारी बात निगम के जोन ३ के प्रभारी प्रवीण शुक्ला से हुई तो उन्होंने बताया की महिलाओ के लिए अलग से स्टेडियम शहर में नहीं था, जहाँ शहर की बच्चियां पूरी आज़ादी एवं डेडिकेशन से अपने खेल पर फोकस कर पाएंगी। यह स्टेडियम सिर्फ महिला खिलाड़ीयो के उपयोग के लिए बन रहा है इस वजह से इसे पिंक स्टेडियम का नाम दिया गया है। परिसर में ५० बच्चियों के ठहरने के लिए हॉस्टल का भी इंतज़ाम होगा। खिलाड़ी बच्चियों के लिए मल्टीएक्टिविटी रूम , चेंजिंग रूम , और पार्किंग की समुचित व्यवस्था भी स्टेडियम परिसर में रहेगा।