खिलाड़ियों के खेल को तरसती संजय तरन पुष्कर
संजय तरन पुष्कर जो कई राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय खेलो के सफल आयोजन की गवाह रही, जहा पर सिख के कईयो तैराको ने शहर और प्रदेश का नाम रौशन किया आज कोरोना के वजह से बंद पड़ा यह विशाल पुल खुलने की अपनी बारी का केवल इंतज़ार कर रहा है. शहर के खिलाड़ी तैराक भी पुल को खोलने की मांग लगातार करते आ रहे है . पुल की देख रेख नगर निगम के अंतर्गत है इस सम्बन्ध में जब हमारी बात निगम आयुक्त से हुआ तो उन्होंने बताया की लम्बे समय से पुल के बंद रहने से इसमें मेंटेनेंस का इशू आ रहा है . उन्दोने खिलाड़िओ को पुल के बंद रहने से हो रहे नुक्सान को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन भी दिया की पुल में जरूरी सुधार करते हुए जिनमे प्रमुख रूप से इसकी गहराई को तैराकी के लिए निर्धारित साइज में रखने जिससे इसका मेंटेनेंस भी आसान हो और किसी भी गंभीर हादसे से भी भविस्य में बचा जा सके इस दिशा में सम्बंधित लोगो से सलाह करके जरूरी कदम उठाये जायेंगे. फ़िल्टर प्लांट का मेंटेनेंस को भी ध्यान दिया जायेगा जो काफी सालो से नहीं हुआ है. उम्मीद की जा सकती है की निगम जल्द इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाएगा और खिलाड़ियों के हित में कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर पुल की सुविधाएं फिर से शहरवासियों को मिलेगा.