टीम इंडिया में खेलने का दमखम रखती शहर की राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी
हॉकी की राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनिका तिर्की आगामी टूर्नामेंट्स के लिए फिटनेस और वर्कआउट पर फोकस कर रही है। मोनिका का चयन खेलो इंडिया के लिए हुआ था। महिला हॉकी की बेहतरीन खिलाड़ी मोनिका फॉरवर्ड पोजीशन में खेलती है, अपोनेंट को चकमा देकर गोल निकलने में माहिर है। कोरोना के बढ़ते मामलो के वजह से फिलहाल खेलो इंडिया के आगामी टूर्नामेंट्स और कार्यक्रमों को टाल दिया गया है। मोनिका खेल में खलल के लिए निराश है, लेकिन अपनी फॉर्म पर विश्वास रखते हुए कहती है की स्थिति जैसे ही सामन्य होगा भारत के लिए खेलने के अपने सपने को पूरा करने के लिए १०० फीसदी देंगी। मोनिका ने प्रारंभिक कोचिंग बिलासपुर के मिर्जा बेग जी के मार्गदर्शन में लिया था। मौजूदा समय में शहर के जिला खेल परिसर में टर्फ मैदान पर कोच अमिताभ मानिकपुरी के कोचिंग में खेल रही है। मोनिका ने हमसे बात करते हुए बताया की ट्रेनिंग के लिए फिलहाल टर्फ नहीं मिल पा रहा है, इसलिए मैदान में ही प्रैक्टिस करती है। मैदान में खेल के दौरान प्रमुख रूप से फिटनेस पर खास वर्कआउट करती है। आज कल मैदान में दूसरी लड़किया कम आती है जिससे टीम बनाकर प्रैक्टिस संभव नहीं हो पाता है। मोनिका सब जूनियर, जूनियर, और सीनियर वर्ग में नेशनल खेल चुकी है। ट्रेनिंग के सवाल पर मोनिका कहती है की एडवांस ट्रेनिंग की आवश्यकता हाई लेवल पर जरूरत रहती है लेकिन ऐसा मिल नहीं रहा है इससे खेल के स्तर के जिस ऊचाई को छूना चाह रही है वह हासिल नहीं हो पा रहा है। हॉकी के ऐसे डेडिकेटेड और होनहार खिलाड़ियो के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है जिससे ऐसे टैलेंट को भारत के राष्ट्रीय खेल को गौरान्वित करने का सही मौका मिल सके.