सुपर ५०० के सेमी फाइनल में पहुंची छत्तीसगढ़ की आकर्षि
इंडिया ओपन सुपर ५०० बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग की आकर्षि ने महाराष्ट्र की खिलाड़ी मालविका को सीधे सेटों में २१-१२ और २१-१५ से हराते हुए सेमीफइनल में अपनी जगह बनाई है. आकर्षि ने प्रारंभिक कोचिंग रायपुर से संजय मिश्रा के मार्गदर्शन में हासिल किया है . वर्तमान में हैदराबाद में रहकर अपने खेल को निखार रही है . टूर्नामेंट के आगे के मैचेस और आकर्षि के सम्बन्ध में जब हमारी बात श्री मिश्रा से हुई तो उन्होंने बताया की आकर्षि शुरू से फाइटर रही है आल राउंड गेम खेलने में सक्षम है इसलिए आगे के मैचेस में भी उनसे बड़े उलटफेर की पूरी उम्मीद है . आकर्षि आने वाले समय में लगातार अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने वाली है जिनमे आगामी १८ जनवरी से सईद मोदी टूर्नामेंट जो की लखनऊ में होने है उसके बाद सुपर १०० में उड़ीसा में भी आकर्षि अपने मौजूदा फॉर्म के साथ प्रदर्शन करेंगी .