बिलासपुर बेसबॉल क्लब की महिला टीम ने महादेव नेशनल बेसबॉल लीग का खिताब अपने नाम किया
राजस्थान के पाली में हाल ही में संपन्न हुए महादेव नेशनल बेसबॉल प्रतियोगिता में बिलासपुर की महिला एवं पुरुष दोनों टीमों ने हिस्सा लिया था। पुरुष वर्ग की टीम जहा सेमीफइनल में बैंगलोर की टीम से हार गई वही महिला टीम ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन के बल पर प्रतियोगिता अपने नाम करने में कामयाब रही। महिला टीम ने सेमीफइनल में हरयाणा को १४-०१ से पटखनी देते हुए फाइनल में स्थान बनाया। फाइनल में बिलासपुर बेसबॉल क्लब का मुकाबला चैलेंजर्स बेसबॉल क्लब से हुआ जिसमे शुरूआती बढ़त चैलेंजर्स की टीम ने बनाया लेकिन बिलासपुर की टीम ने शानदार वापसी करते हुए कांटे के मुकाबले में ०४-०३ से मैच और खिताब अपने नाम कर लिया। बिलासपुर टीम की खिलाडी नेहा जयसवाल को बेस्ट हीटर और अंजलि खलखो को बेस्ट पिचर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता २७ से ३१ दिसंबर के बीच आयोजित हुआ था।