टीम में रहे तालमेल ने चखाया जीत का स्वाद
छत्तीसगढ़ की अंडर १९ टीम के कप्तान मयंक यादव टीम के कुच बिहार ट्रॉफी में किये प्रदर्शन और मिली सफलता से बेहद उत्साहित है और आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए पूरी तरह से तैयार भी है। मयंक से हुए बातचीत में उन्होंने बताया की टीम नाकआउट के मुकाबलो में भी लीग मैचेस में किये प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगी। मयंक बताते है की लीग मैचेस के दौरान टीम की बॉन्डिंग जबरदस्त रही जिस वजह से कई क्लोज मुकाबलों में टीम ने जीत का स्वाद चखा। ४ फास्ट बॉलर के कॉम्बिनेशन से टीम उतरने के सवाल पर मयंक का कहना था की टीम में ज्यादातर आल-राउंडर है इसलिए इसी कॉम्बिनेशन में सारे मैचेस खेले गए। मयंक टीम में विकेट कीपर बल्लेबाज मयंक वर्मा के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहते है की उन्होंने काफी कंसिस्टेंट परफॉर्म किया और बल्ले से कई अर्धशतक और शतकीय पारिया खेली इसके अलावा दीपक सिंह बघेल और विजय यादव गेंदबाजी में बेहतरीन स्पेल डाले और कई विकेट अपने नाम किये। मयंक से जब हमने पूछा की क्वार्टरफईनल को लेकर पहले से क्या कोई तैयारी थी तो उनका कहना था की टीम सभी मैचेस को करो या मरो के हिसाब से खेली जिससे टीम को ये सफलता मिली। मयंक टीम के सपोर्ट और कोचिंग स्टाफ के सम्बन्ध में कहते है की उन्होंने बहुत सपोर्ट किया जिससे इंजुरिस की रिकवरी जल्द संभव हो सका और टीम मीटिंग में जो प्लान और टिप्स कोचेस ने बताये उसे लगातार इंटरवल पर विकेट लेना काफी आसान हो गया। टीम के सहायक कोच ओ पी यादव जो बेहतरीन फ़ास्ट बॉलर रहे है उनके होने से टीम की बोलिंग धार जबरदस्त रहा और लड़को ने उनके कोचिंग में अच्छा परफॉर्म किया । मयंक से फील्डिंग के सवाल पर कहा की टीम ने लगभग हर मैचेस में ३० से ज्यादा रन फील्डिंग में बचाये और अपना १०० परसेंट दिया. छत्तीसगढ़ की टीम आगामी मुकाबले में भी अपने इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगी .