रेलवे का क्रिकेट मैदान जल्द नयी सुविधाओं से होगा लैस
बिलासपुर में रेलवे का क्रिकेट मैदान सेकरसा बेहतरीन सुविधाओं के साथ जल्द खिलाड़ियो को मिलने वाला हैं। अंतराष्ट्रीय मानक की सटीक साइज में यह ग्राउंड बिलकुल फिट बैठता है। ग्राउंड चारो तरफ से ९० मीटर के साइज में हैं। नए रेनोवेशन के तहत मैदान में हाइड्रोलिक पॉप अप स्प्रिंकलर, पुरे मैदान को लश ग्रीन बनाने के लिए नयी मिट्टी के साथ घास भी लगाए जाने वाले हैं । जिम का एक्सटेंशन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त हॉस्टल की भी सुविधा डेवेलोप की जा रही है। रेलवे के स्पोर्ट्स विभाग के प्रमुख श्री तन्मय माहेश्वरी एवं सेकरसा के इंचार्ज भूपेंद्र पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया की आने वाले समय में क्रिकेट बोर्ड से हुए बातचीत में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले मैचेस इसी मैदान में संपन्न कराये जा सकते है। रेलवे शुरू से खेल एवं खिलाड़ियो को प्रोत्साहित करता रहा है, ऐसे में शहर के खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों के लिए नए सुविधाओं से लैस मैदान काफी उत्साहवर्धन करेगा। श्री पांडेय ने बताया की जल्द से जल्द रेनोवेशन के काम को संपन्न करने की कोशिश की जा रही हैं।