ओपन जूनियर नेशनल बास्केटबॉल में अमीषा का रहा शानदार प्रदर्शन
अंडर १९ ओपन जूनियर नेशनल बास्केटबॉल में बिलासपुर की अमीषा गायकवाड़ ने सभी मैचों में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन की हैं। ४ से १० जनवरी के बीच इंदौर में सम्पन हुए राष्ट्रीय बास्केट बॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने अपने पुल में केवल तमिलनाडु के विरुद्ध १ पॉइंट से अपना मैच गंवाया बाकी सारे मैच जिनमे हरयाणा ,महाराष्ट्र और गुजरात से अच्छे खासे लीड के साथ जीत दर्ज की। अमीषा टीम में फॉरवर्ड पोजीशन में पॉइंट गार्ड करती है। हाल ही में हुए अमीषा से जब हमारी बात हुई तो उन्होंने बताया की कोरोना के बाद टीम का यह पहला टूर्नामेंट था और सभी ने अग्रेसिव खेल खेला और अटैक करने के किसी भी मौके को नहीं चुके। टीम के ओवरआल प्रदर्शन की बात पूछे जाने पर, अमीषा ने बताया की सेमीफइनल मैच में राजस्थान के खिलाफ टीम की लय थोड़ी सही नहीं थी, जिसके वजह से गोल्ड मैडल की मजबूत दावेदार माने जाने वाली छत्तीसगढ़ टीम को ब्रॉन्ज से ही संतोष करना पड़ा। टीम के साथियो की चर्चा करते हुए अमीषा कहती है की राजनांदगाव की रिया ने ब्रोंज मैडल मैच में अकेले ३१ पॉइंट्स ली जिससे मैच में टीम ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाये रखा। अमीषा बास्केटबॉल की अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी रह चुकी है और इससे पहले २०१५ में ऑस्ट्रेलिया और २०१७ में पेरिस में अपने खेल का दमखम दिखा चुकी है। आपने साईं सेंटर राजनांदगाव से ट्रेनिंग ली है। वर्तमान में कोच गोलू ठाकुर के मार्गदर्शन में अपने खेल को निखार रही है।