CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK छत्तीसगढ़ के 6 एथलीट्स भाग लेंगे सीनियर नेशनल फेडरेशन कप मे
एथलेटिक फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा आयोजित 26 वी राष्ट्रीय सीनियर फेडरेशन कप एथ्लेटिक्स प्रतियोगिता जो कि रांची मे 15 मई से 18 मई तक आयोजित होगा जिसके लिए छत्तीसगढ़ एथ्लेटिक्स संघ ने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के मापदंड के अनुसार 30 अप्रैल को कोटा स्टेडियम रायपुर मे ट्रायल करवाया था जिसमे छत्तीसगढ़ के सभी जिलो के 70 खिलाड़ियो ने भाग लिया.
छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ ने जारी किया खिलाड़ियों की सूची
एथ्लेटिक्स संघ खिलाड़ियों की चयन सूची जारी की जिसमें पुरुष खिलाड़ियो मे अनिमेष खुजूर ( अंडर 23 गोल्ड मेडलिस्ट एवं ग्रैंड प्रिक्स 3 और 4 मे मेडलिस्ट) 100 मी और 200 मी (रायपुर) , आशुतोष बिंड –10000 मी मे (दुर्ग), पुकेश्वर 3000 मी स्टिपल चेस मे (राजनंदगांव), महिला खिलाड़ियो मे रुक्मणी 5000 मी मे (दुर्ग), प्रियंका साहू 800 मी मे (दुर्ग) एवं टी सकृतना 800 मी (जशपुर) का चयन हुआ है. इस टीम के प्रशिक्षक श्री सुरेश कुमार, प्रबंधक श्रीमति मृदुला कुमार होंगे.
टीम को मुख्य मंत्री भूपेश बघेल, खेल मंत्री उमेश पटेल, अरूण साव, अटल श्रीवास्तव, शैलेश पांडे, रजनीश कुमार सिंह, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, रामशरण यादव, अपर मुख्य सचिव श्रीमति रेणु जी. पिल्ले, सचिव नीलम नामदेव एक्का, संचालक श्रीमती श्वेता सिंहा श्रीवास्तव, आई. जी बद्रीनारायण मीणा, कलेक्टर सौरभ कुमार, जसविन्दर सिंह भाटिया (द्रोणाचार्य अवार्डी ), अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ जीएस बम्बरा, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष डॉ. जी एस पटनायक, आर. के. पिल्लई, विजय केशरवानी , सुरेश क्रिस्टोफर, रवि शंकर धनगर, पी जी कृष्णनन, डॉ अजय सिंह, डॉ बसंत अंचल , सुशील मिश्रा, अमरनाथ सिंह, जगपाल सिंह धैलीवाल, दिनेश तांडी, अरुण कुमार पाल, ए. एक्का, सचिन मसीह, पपिंदर सिंह, नरेश, रणवीजय प्रताप सिंह , संजू डे, देवेंद्र राठौर, बलवीर सिंह, अनिल खोपरागड़े, पंकज तिवारी, रविद्र पटनायक, राजेश्वर राम भगत, रवि राजा, के.श्रीनु , आदित्य सिंह, प्रभा जैन , नागेंद्र सिंह , शिव कुमार बघेल, आलोक मिश्रा, पी.आर. भगत, एस.एल. यादव, एस.के. यादव, डॉक्टर आर के शर्मा , डॉ. जयशंकर यादव, ऋषिदेव सिंह, वसीम, हरीश निशाद, अभिषेक सिंह, रितिका, दीपक साहू, विक्रम आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी. यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दिया।