आरके स्पोर्ट्स दे रहा है खेल सामग्री की विशाल एवं क्वालिटी रेंज
बिलासपुर में जहा खेल को खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या बढ़ी है वही खेल में अपनी सुरक्षा का ध्यान भी लोग रखने लगे है। खेल के प्रति बढ़ती प्रत्येक आयु वर्ग की रूचि ने नए और आधुनिक खेल सामग्री की जरूरत को भी बढ़ाया है। स्पोर्ट्स में जहा खेल की अहमियत होती है साथ ही फिजिकल फिटनेस भी बहुत अहम् हिस्सा है ऐसे में आज के मौजूदा समय में प्रत्येक उपकरण की उपलब्धता हो यह सुनिश्चित करना किसी स्पोर्ट्स सामग्री शॉप की बहुत बड़ी जरूरत होती है। बिलासपुर के हृदयस्थल पर शुरू हुए आरके स्पोर्ट्स आज इन सभी जरूरत के हिसाब से शहर के लोगो को खास सेवा दे रहे है। शॉप में आपको प्रत्येक खेल से जुड़े सामानो की विशाल रेंज मिलेगी। कोरोना के समय में जहा लोग कम घर से निकल रहे है ऐसे में फिजिकल फिटनेस के लिए आउटडोर इंडोर एवं जिम हेतु पूरी रेंज जिनमे ट्रेडमिल, जिम बॉल , रेसिस्टेन्स बैंड, पुशअप बार , एक्ससरसाइज़ व्हील , पैड, ग्लव्स , क्रिकेट हेलमेट, बैट, स्केटिंग आइटम, साइकिलिंग हेलमेट , स्किपिंग रोप्स, इंडोर गेम्स आइटम जिनमे चेस, कैरम, लूडो , डार्ट बोर्ड , बैडमिंटन रैकेट, बॉक्सिंग किट, योग मैट , स्पोर्टिंग ऑउटफिट्स, टेबल टेनिस किट , स्पोर्ट्स शूज , फुटबॉल किट, फोम रोलर आदि की कम्पलीट रेंज आपको आरके स्पोर्ट्स शॉप में मिलेंगे। शॉप के संचालक श्री जीतेन्द्र सोनी ने बताया की लोगो की जरूरत को देखते हुए प्रत्येक कटेगोरी में क्वालिटी सामान स्टोर पर उपलब्ध है। खेल में खेलने वाले हर आयु वर्ग के लोग होते है ऐसे में सबकी जरूरत के अनुसार आरके स्पोर्ट्स आज शहर वासियो को स्पोर्ट्स सामग्री एवं ऍपेरिअल्स उपलब्ध करवा रहा है।