बेस बॉल से मिली राष्ट्रीय स्तर पर पहचान
बिलासपुर में बेसबॉल से कई राष्ट्रीय और अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी दिए है। ६ बार नेशनल खेले जिसमे दो गोल्ड , दो सिल्वर एवं १ ब्रोंज पदक जीत चुके शहर के विकास यादव फर्स्ट बेस पोजीशन में खेलने वाले शानदार बेसबॉल के खिलाड़ी है। २०१३ से अंडर १७ केटेगरी में राष्ट्रीय खेल में खेलते आ रहे है २०१५ से अंडर १९ वर्ग में खेला एवं २०१९ में सीनियर वर्ग प्रतियोगिताओ में हिस्सा ले चुके है। विकास १२ वी तक शिक्षा लेने के बाद फिलहाल परिवार की जिम्मेदारियों को देखते हुए चाय की दुकान सँभालते है। खेल के प्रति समर्पित विकास प्रतिदिन प्रैक्टिस करते है और सीनियर नेशनल में गोल्ड लाना चाहते है। विकास ने बताया की कोचिंग में मितली ठाकुर और अख्तर जी ने हमेशा सहयोग और मार्गदर्शन किया जिससे ये उपलब्धि हासिल कर पाए है। विकास ने बेसबॉल को पुरे समर्पण के साथ खेला और आगे भी खेलना चाहता है जरूरत है ऐसे होनहार खिलड़ियों को सहयोग, मार्गदर्शन, और सही मौका मिलने का जिससे और भी खिलाड़ियों को खेलने की प्रेरणा मिलती रहे।