छत्तीसगढ़ की टीम पहली बार पहुंची नॉकआउट स्टेज में
अंडर १९ टीम ने कूच बिहार ट्रॉफी के लीग स्टेज में किया शानदार प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ की अंडर १९ टीम पहली बार कूच बिहार ट्रॉफी के नॉक आउट स्टेज में पहुंची थी, और बेहतरीन लय में खेल रही थी। जहा उन्होंने लीग मैचेस में कई कड़े और नज़दीकी मुकाबलों में जीत हासिल किये। मैच को कोरोना के बढ़ते केसेस की वजह से बी सी सी आई की ओर से फ़िलहाल स्थगित कर दिया गया है। टीम के मैनेजर और असिस्टेंट कोच रहे ओपी यादव ने हमसे बातचीत में बताया की सूरत में हुए लीग मैचेस में छत्तीसगढ़ के सभी लड़को ने शानदार प्रदर्शन किया है। छत्तीसगढ़ ने अपने मैचेस की शुरुआत हिमाचल के साथ जीत से किया लेकिन अगले ही मैच में महाराष्ट्र के हाथो मिली १०० रनो की हार से सबक लेते हुए टीम संभल गयी। तीसरे मैच में मध्यप्रदेश को नजदीकी मुकाबले में ४० रन से हराने में सफल हुए। गोवा के साथ चौथे मुकाबले में टीम शुरू से हावी रही और इस एकतरफा मुकाबले में पहले इन्निंग्स में ३७० रनो की विशाल स्कोर खड़ा किय। गोवा की टीम फॉलो ऑन खेली और केवल ४ रनो की लीड ले सकी जिसे छत्तीसगढ़ की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। तमिलनाडु जैसे मजबूत टीम के सामने छत्तीसगढ़ ने जबरदस्त खेल दिखाया जिसमे विशेष रूप से मयंक यादव, दीपक यादव, मयंक वर्मा एवं बॉलर दीपक सिंह बघेल ने शानदार खेल का मुजायरा करते हुए ५० रनो से छत्तीसगढ़ को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। छत्तीसगढ़ ने लीग मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के बदौलत नाकआउट में स्थान सुनिश्चित किया और पुणे में हुए पहले मैच में आँध्रप्रदेश की टीम को धूल चटाया। श्री यादव ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया की आगामी समय में जब भी फिर से मुकाबले होंगे टीम अपने सभी मैचेस को जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ेगा उन्होंने आगे बताया की टीम के खिलाड़िओ ने तो अपना १०० परसेंट दिया ही साथ ही टीम के मुख्य कोच राजगोपालन, फिजियो आकाश डीप बादल, ट्रेनर अपूर्व भंडारी, एवं वीडियो एनालिस्ट जयंत निषाद इन सभी सपोर्ट स्टाफ का योगदान भी मैच के दौरान बहुत अहम् रहा। श्री यादव बिलासपुर क्रिकेट संघ और सीएससीएस से मिले सहयोग की भी सरहाना करते है एवं इस सफलता का श्रेय सभी को देना चाहते है।