लम्बी पारी के लिए पसीना बहाती शहर की बेटी
क्रिकेट में शहर की बेटियां भी मैदान में पसीना बहाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। आगामी टूर्नामेंट में और तैयारी के साथ उतरा जाये यही जेहन में है. इसी कड़ी में शहर की होनहार क्रिकेटर ऐश्वर्या सिंह से आपका परिचय करवाता हु, जिन्होंने हाल ही में हुए महिलाओ की सीनियर वर्ग के चैलेंजर ट्रॉफी में हिस्सा लेकर लौटी है। ऐश्वर्या आलराउंडर है, बैटिंग में ओपन करती है बोलिंग में ऑफ स्पिन गेंद फेकती है। अंडर १९ कैटेगरी में छत्तीसगढ़ टीम से अक्टूबर में आपने ५ मैचेस में ताबरतोड़ ३ हाफ सेंचुरी और ७ विकेट झटक चुकी है। यह मैच विशाखापट्नम में खेले गए थे। इसके अलावा नवंबर में नागपुर में भी अर्धशतकीय पारी खेल चुकी है। अभी और भी टूर्नामेंट में ऐश्वर्या खेलने के लिए पूरी तरह से फिट एवं तैयार थी। कोरोना ने थोड़ा ब्रेक जरूर लगाया है, मगर खिलाडी के तौर पर ऐश्वर्या अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं रखना चाहती। मैदान में अपने फिटनेस और प्रैक्टिस पर जिस तरह पसीना बहा रही है आगे आने वाले मुकाबले में उनसे बहुत बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। ऐश्वर्या ने बिलासपुर क्रिकेट संघ से मिले सहयोग की भी सराहना की।