क्रिकेट से कनेक्ट होते युवा
युवा वर्चुअल को छोड़ मैदान से जुड़े इस उद्देश्य से शुरू हुआ शहर में आर ऐस के क्रिकेट अकादमी वर्तमान में कईयो खिलाड़ियो को क्रिकेट के प्रशिक्षण दे चुका ह। २०१६ में जहा ४० बच्चे अकादमी का हिस्सा बने थे वही कोविड से पहले ३५० बच्चो के स्ट्रेंथ के साथ अकादमी बच्चो को क्रिकेट सीखा रही थी। सी एस सी एस में आज अकादमी से कई बच्चे खेल रहे है एवं स्कूल नेशनल में अनेको बच्चो ने अपना परफॉरमेंस दिया है। अकादमी के कोच जगदीश यादव जो एन आई एस कोच है, बच्चो को क्रिकेट के साथ ही साथ उनके सही फिटनेस लेवल ,सही डाइट और खेल के प्रति सकारात्मक टेम्परामेंट को विकसित करने पर भी जोड़ देते ह। श्री यादव ने बताया कई बच्चे केवल फिटनेस बनाने के लिए अकादमी से जुड़े जो आज अंडर १६ में बेहतरीन खेल रहे ह। क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए खुले शहर में क्रिकेट अकादमी खेल और खिलाड़ी दोनों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है।