शहर के आल राउंडर क्रिकेटर परिवेश हाल ही में मुंबई इंडियंस की टीम के लिए ट्रायल दे कर आये है। उनसे हुई बातचीत में उन्होंने बताया की ट्रायल तो अच्छे रहे पर आईपीएल जैसे प्रीमियर लीग में खेलने के लिए स्टैंडर्ड्स काफी हाई और अलग सेट होता है उम्मीद है की जल्द इन खेलो में खेल सकू। परिवेश घरेलु क्रिकेट में अंडर १९ और अंडर २५ में खेल चुके है जिसमे उन्होंने आलराउंड प्रदर्शन करते हुए रन भी बनाये है एवं विकेट भी चटकाए है। परिवेश मानते है की क्रिकेट में लगातार परफॉर्म करना तभी संभव है जब फिटनेस पर विशेष वर्कआउट किया जाये और इंजरी से दूर रहे। मौजूदा समय में अंतरास्ट्रीय क्रिकेट का स्तर काफी अलग हो चूका है जिसमे अपनी इन्निंग्स को इम्प्रोवाइस करने और मैच विनिंग एफ्फोर्ट्स ही अंतिम ११ में उपस्थिति को सुनिश्चित कर सकता है। परिवेश ने प्रारंभिक कोचिंग संतोष साहू जी के मार्गदर्शन में हासिल किया।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});