इंदौर में ४ से 10 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता जिसमे पूरे देश से 26 बालिकाओ की एवं 27 बालको की टीमों ने भाग लिया था। छत्तीसगढ़ की बालिका टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान के लिए हुए काफी रोमांचित मैच में केरल की टीम को 76-56 अंको से हारते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। छत्तीसगढ़ की टीम शुरू से ही लीड को बनाये रखने में कामयाब रही। पहले क्वार्टर में स्कोर १५-११ , दूसरे में ४०-२१ , तीसरे ५४-३४ तथा अंतिम क्वार्टर में स्कोर ७६-५६ रहा।
छत्तीसगढ़ की बालिका टीम से रिया ने सर्वाधिक 31 अंक,शांति ने 12 अंक,उर्वसी ने 11 अंक,डिंपल ने 10 अंक,मोनी एवं कीर्ति ने 6-6 अंक बनाये। छत्तीसगढ़ की विजेता बालिका टीम के सदस्यों में उर्वसी बघेल(कप्तान),रुखसार अली,अमीषा गायकवाड़, मोनी आडला,रिया कुंगड़कर,मानसी मरकाम,डिम्पल धोबी,डी कीर्ति,प्रीति निषाद,शबनम इक्का,शांति ,रोम यादव,मुख्य प्रशिक्षक रोहित पटेल,सहायक प्रशिक्षक वीरेन्द्र देशमुख, मैनेजर नेहा कारवा थी।
टीम की जीत पर छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष राजीव जैन जी, सचिव अनिता पटेल जी, साजी थॉमस कोसाअध्यक्ष, नरेश डाकलिया,इ जैकब,प्रीतम दास,विनोद नेमी,उमेश सिंह ठाकुर,फारुख अहमद,सुधीर राजपाल,आनंद सिंह,दुर्गेश राजू,साई राम जाखड़ ,धीरज गोयल,जसवंत सिंह खालसा,बसीर अहमद,त्रिमल राव एवं समस्त संघ के पदाधिकारियों ने बालिका टीम एवं प्रशिक्षको को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});