फुटबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर बिलासपुर का नाम रौशन करने वाले होनहार खिलाड़ियों ने हमेशा अपने खेल से शहर और प्रदेश का मान बढ़ाया है। अंडर १९ ओपन नेशनल जिसे बी सी रॉय टूर्नामेंट के नाम से जाना जाता है साथ ही संतोष ट्रॉफी में खेल चुके शहर के होनहार फुटबॉलर विवेक प्रजापति को साल २०१९ में प्रोजेक्ट फ्यूचर इंडिया खिलाड़ी में चुना गया था। मिडफ़ील्ड के धाकड़ खिलाडी विवेक को राष्ट्रीय स्तर पर केटेगरी २ लेवल ऑफिसियल में भी रहे है। विवेक का कहना है फुटबॉल के लिए स्कूल लेवल से प्रेरणा मिली। सीनियरस को राष्ट्रीय स्तर पर खेलते देख इसमें अच्छा करने की कोशिश करता गया। विवेक ने बताया की उच्च स्तर पर प्रदर्शन के लिए मेंटली फिजिकली और स्ट्रांग होने की जरूरत होती है जिससे बड़े से बड़े टूर्नामेंट में कंसिस्टेंट परफॉर्म किया जा सकता है। फुटबॉल खेलने के साथ ही आज विवेक प्रजापति फुटबॉल फेडरेशन के डी लाइसेंस कोचिंग सर्टिफिकेट भी हासिल कर चुके है। फुटबॉल में युवा खिलाड़ियों का रुझान एवं इसे करियर के तौर पर अपनाना साथ ही आगे के खिलाड़ियों के लिए भी कोचिंग के माध्यम से खेल में जुड़े रहने से निश्चित तौर पर आगामी समय में फुटबॉल में कई अच्छे खिलाड़ियों के आने एवं बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});