श्री बालाजी विद्या मंदिर में विश्व जूडो दिवस के उपलक्ष्य में जूडो के संस्थापक डॉक्टर जिगोरो कानों का जन्मदिन केक काट कर उत्सव के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर रायपुर साईं की डिप्टी डायरेक्टर गरिमा चौधरी जो जूडो में 2012 के लंदन ओलंपिक खिलाड़ी, 2014 में कॉमन वेल्थ गेम, 2019 में साउथ एशियन गेम में स्वर्ण पदक और कई अंतरराष्ट्रीय खेलो में भारत के लिए पदक हासिल कर चुकी है के द्वारा बालाजी जूडो अकादमी में छात्रों को जीवन में खेल के महत्व को समझाया।

बालाजी स्कूल के अध्यक्ष जी स्वामी ने छात्रों को खेल जगत में अपना एवं देश का नाम रौशन करने का आशीर्वाद दिया. गरिमा चौधरी को अकादमी द्वारा शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। जिसमें शाला की प्राचार्या डॉक्टर फ्रेंनी जय प्रकाश ,अकादमी के प्रमुख कोच सूरज वर्मा, कोच अजय तिवारी एवं छात्र उपस्थित थे।
Please follow and like us:
 
															

 
                        