टी10 टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा द्वितीय सीनियर नेशनल टी10 टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप (बालक/बालिका) का आयोजन 11 से 14 सितम्बर स्थान श्री जगन्नाथ स्टेडियम, पुरी, ओडिशा में किया जा रहा है.

इस प्रतियोगिता में देशभर से 24 राज्यों से टीमें भाग ले रही है जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य की भी टीम शामिल है. छत्तीसगढ़ राज्य की टीम मे खिलाड़ियों का चयन राज्य के 5 जिलों से किया गया है.
KHELNEWZ CENTRAL DESK नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप 10 अक्टूबर से उड़ीसा में
टीम इस प्रकार है मयंक दिव्य (कप्तान), मीर बरेठ (उप कप्तान), आर्यन श्रीवास्तव, यश बैसवार, खुशहाल पटेल, स्वप्निल साहू, अभय कहरा, टीशु पांडे, सोनू यादव, ताकेश्वर प्रसाद, शुभम दास महंत, विनय चौधरी, सत्यम दास महंत, आदित्य पांडे, आयुष कर्ष, योगेश सिंह और समीर कश्यप है.
राष्ट्रीय खेल प्रशिक्षक व टी10 टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के संस्थापक एस गगन सिंह, टीम के कोच आशीष राउत और प्रबंधक सागर राज राठौड़ के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ राज्य की टीम नेशनल चैंपियनशिप में भाग ले रही है.
छत्तीसगढ़ राज्य के अध्यक्ष डॉ. कल्याण साहू, उपाध्यक्ष ललित कुमार, महासचिव एस गगन सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष राउत, सहसचिव मनीष कुमार, राज्य कार्यकारी बोर्ड सदस्य शरफराज आलम, जोसफ केरकेट्टा, भूपेश यदु ने सभी को बधाई दिए.