बी सी सी आई द्वारा सीनीयर वुमेंस टी 20 क्रिकेट टुर्नामेंट में छत्तीसगढ़ टीम का चौथा मैच 13 अक्टुबर को ग्वालीयर में हैदराबाद टीम के विरुद्ध खेला गया।हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 85 रन ही बना सकी।

जिसमे निधि तथा यशाश्री ने 18-18 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से महक नरवसे, उर्मिला हरीना, अदिति पनवार तथा तरन्नुम पठान ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।86 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ की टीम ने 12.4 ओवरों में 2 विकेट खोकर 89 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया।
छत्तीसगढ़ की ओर से कप्तान कृति गुप्ता ने सर्वाधिक 42 नाबाद रन बनाये। उनके अतिरिक्त सृष्टी शर्मा ने 28 रन नाबाद तथा नेहा ने 11 रन बनाये। हैदराबाद टीम की ओर से काव्या तथा श्रीवल्ली ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ ने मैच 8 विकेट से जीत लिया। कृति गुप्ता प्लेयर ऑफ द मैच बनीं।
 
															
 
                        