राष्ट्रिय वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में नवजोत ने जीता कांस्य पदक
चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रिय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के नवजोत ने जीता कांस्य पदक। सब जूनियर बालक वर्ग में नवजोत ने क्लीन एंड जर्क में १०२ किलो और स्नैच में १४७ किलोग्राम का वजन उठाते हुए यह उपलब्धि हासिल किया। छत्तीसगढ़ ने इस राष्ट्रिय प्रतियोगिता में कुल ७ पदक जीते, जिसमे २ रजत और पांच कांस्य पदक शामिल है। नवजोत लगातार बेहतरीन वेट लिफ्ट कर रहे थे और निरंतर प्रैक्टिस में अपने परफॉरमेंस को लेकर फोकस रहे है. नवजोत के उपलब्धि में उनके पुरे परिवार का सहयोग रहा है विशेष रूप से उनके पिता भूपेंद्र सिंह का मोटिवेशन और सपोर्ट की वजह से उन्हें राष्ट्रिय स्तर पर ऐसी सफलता मिली। बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र वेट लिफ्टिंग फेडरेशन बिलासपुर के सचिव और कोच विरावी ने भी नवजोत की इस उपलब्धि पर बधाई दिया।