मणिपुर की खिलाड़ियों से रूबरू हुए कुलपति प्रो. वाजपेयी साझा की खेल की बारीकिंयां
खिलाड़ियों के खेल का प्रदर्शन संक्रमण के बाद देखने के आश्वासन के साथ कुलपति ने दी विदाई
बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में अंतर विश्वविद्यालयीन महिला हॉकी की प्रतियोगिता होनी थी। इसकी जिम्मेदारी अटल
यूनिवर्सिटी को भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने दिया था। यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता की पूरी तैयारी भी कर ली थी। 9 टीमें अपने खेल का प्रदर्शन
करने यहां पहंच भी गई थीं। टीमों द्वारा एस्टोटर्फ पर प्रैक्टिस भी जा रही थी। खिलाड़ियों के सेवा कार्य में यूनिवर्सिटी लगी थी। संक्रमण
की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया। ऐसे में बिना प्रदर्शन दिखाए खिलाड़ियों को वापस होना पड़
रहा है। ऐसे में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने अटल यूनिवर्सिटी के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी उनसे मिल रहे हैं। गुरुवार
को कुलपति आचार्य वाजपेयी मणिपुर यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों से मिले। सभी खिलाड़ियों का चाकलेट देकर स्वागत किए। साथ ही उनसे
व्यवस्थाओं की जानकारी लिए। उन्हें खेल के बारीकियों को बताए। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि कभी किसी चीज के लिए मायूस नहीं
होना चाहिए, बल्कि ये उन्हें मौका मिला है और तैयारी का, ताकि वह अगली प्रतियोगिता में और जोश के साथ अपना प्रदर्शन कर सकें।
आचार्य वाजपेयी ने खिलाड़ियों से को अटल यूनिवर्सिटी के साथ जुड़े रहने कहा। उन्होंने कहा कि मणिपुरी यूनिवर्सिटी खिलाड़ियों के साथ-
साथ अपने यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों आश्वासन दिया कि उन्हें कभी उनकी जरूरत होगी, वे उनके लिए खड़े रहेंगे। कुलपति ने मणिपुर के
खिलाड़ियों को विदाई देते हुए कहा कि आगे हम सभी अाप सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखेंगे। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. सुधीर
शर्मा, खेल विभाग के डॉयरेक्टर सौमित्र तिवारी, डॉ. अजय सिंह, डॉ. बंसल, डॉ. मुकेश गोरे, आलोक शर्मा, डॉ. मनोज सिन्हा,
यशवंत कुमार पटेल, प्रदीप सिंह, सत्यम तिवारी सहित अन्य शिक्षक, छात्र व खिलाड़ी मौजूद रहे।