
शहर के छत्तीसगढ़ स्कूल मैदान में आयोजित दो दिवसीय बिल्हा चैंपियंस ट्रॉफी का समापन हो गया। आयोजन में बिल्हा ब्लॉक के 4 टीमों ने भाग लिया था. फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिल्हा हंटर के टीम ने कप्तान अख्तर खान के शानदार अर्धशतक के बदौलत निर्धारित 10 ओवर में 121 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
जिसका पीछा करते हुए बिल्हा एवेंजर्स की टीम 10 ओवर में केवल 59 रन बना सकी. इस तरह बिल्हा हंटर की टीम ने 62 रनों से मैच जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच के मैन ऑफ़ द मैच नाबाद 52 रन और 1 विकेट लेने वाले अख्तर खान को दिया गया।इससे पहले तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में बिल्हा ब्लास्टर की टीम ने बिल्हा वॉरियर्स को एक कड़े मुकाबले में हराकर तीसरे स्थान की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

प्रतियोगिता में मेन ऑफ द सीरीज लगातार दूसरे वर्ष भी हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले अख्तर खान रहे.सर्वश्रेष्ठ बॉलर कालेश्वर साहूसर्वश्रेष्ठ बैटर अख्तर खानसर्वाधिक 4 रन मुकेश कश्यपसर्वाधिक 6 रन अख्तर खानबेस्ट विकेटकीपर केशव वर्मासर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक ईश्वर साहूसर्वश्रेष्ठ 45+ खिलाड़ी प्रमोद दुबेअनुशासित टीम बिल्हा वारियर्स को खिताब दिया गया।
