बिलासपुर जिले में स्थापित हो योग पार्क
छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य श्री रविंद्र सिंह ने समाज कल्याण मंत्री को प्रस्ताव सौपा
कोरोना की इस महामरी में योग अमृत के सामान है जिससे न केवल तन को फायदा होता है साथ ही मन को भी शांति मिलती है। आज
तनाव पूर्ण जीवन में प्रत्येक आयु वर्ग के लोगो को इसकी आवश्क्यता एवं अपनाने की जरूरत है। जिले में योग पार्क की स्थापना हेतु
छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य श्री रविंद्र सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की पार्क की स्थापना से १५०० लोगो को एक आवासीय
योगाभ्यास सेंटर की प्राप्ति होगी। योग पार्क से न केवल बिलासपुर जिला बल्कि संभाग के समस्त जिले लाभान्वित होंगे। श्री सिंह ने इस सम्बन्ध
में समाज कल्याण विभाग की मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया से उनके निवास पर सौजन्य भेट कर उक्त आशय की विस्तृत जानकारी दिए एवं
मांग का प्रस्ताव रखा गया।