टैलेंटेड क्रिकेटर की नब्ज़ थामने का प्रयास मुंगेली से
मुंगेली जिले से भारतीय टीम के लिए क्रिकेटर निकाला जा सके के सपने को लेकर सनराइज़र क्रिकेट क्लब के प्रशिक्षक जलेश यादव दिन
रात अपने लक्ष्य को हासिल करने में जुटे हुए है। मुंगेली जिले से कई लड़किया आज अच्छे स्तर पर क्रिकेट खेल रही है। बम्बई से कोचिंग
हासिल कर चुके जलेश लड़कियों को क्रिकेट का निः शुल्क प्रशिक्षण देते है। न्यूनतम सुविधाओं में भी हार नहीं मानने की जिद ने ही उन्हें
अकादमी जारी रखने की प्रेरणा देता रहा। क्रिकेट प्रशिक्षण के अलावा अपने पिता के साथ चाय की दुकान उनके रोजगार का साधन है।
जलेश यादव के प्रयास आज कही न कही स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियो एवं अन्य लोगो को उनके प्रयास से जोड़ रहे है जिससे
प्रशिक्षण से सम्बंधित कई सुविधाएं आज मुंगेली के क्रिकेट कोच जलेश यादव की अकादमी सुनराइज़र में देखने को मिलते है। स्कूल स्तरीय
प्रतियोगिताओ में राष्ट्रीय स्तर पर कई बच्चे मुंगेली से खेल चुके है साथ ही बच्चो के कॉन्फिडेंस में बढ़ोतरी हो और उन्हें परफॉर्म करने का
ज्यादा मौका मिले इसलिए ज्यादा से ज्यादा मैच नियमित रूप से खेले जाते है। मुंगेली में क्रिकेट अकादमी खुलने से कही न कही इस
छोटे जिले में रहने वाले बच्चो के क्रिकेटर बनने के सपनो को एक नयी उम्मीद की किरण देता है।