उभरते क्रिकेटर युवराज नेताम
एक परिचय
अंडर १४ में अंबिकापुर से ट्रायल दे चुके शहर के होनहार युवा क्रिकेटर युवराज नेताम कक्षा ८ वी में सेंट् जेवियर स्कूल भरनी के क्षात्र है ।
सरगुजा क्रिकेट संघ एवं शहर के फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण ले चुके युवराज के खेल में उनके पिता की दिन रात की मेहनत
झलकती है। युवराज के पिता डीआरडीओ में अपनी सेवा दे चुके है साथ ही अपने समय के अच्छे क्रिकेटर रहे है। बच्चे को क्रिकेटर बनाने
का जूनून ही समझिये की उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ केवल क्रिकेट को एक तपस्या के तौर पर अपनाया जिसकी झलक आज उनके बेटे के
खेल में झलकता है। कोरोना के वजह से रद्द हुए अंडर १४ के सिलेक्शन के सम्बन्ध में जब हमारी उनसे बात हुई तो उन्होंने कहा की अभी
काफी लम्बा रास्ता क्रिकेट में तय करना है ऐसे में इन छोटी मोटी बाधाओं का डट कर सामना करेंगे। श्री नेताम कोरोना काल में जहा
मैदान पर प्रैक्टिस बंद है ऐसे में घर पर ही रहकर फिजिकल फिटनेस को ज्यादा तरजीह दे रहे है। अंडर १९ वर्ल्ड कप में जहा भारत का
शुरू से दबदबा रहा है ऐसे में कोरोना की वजह होनहार एवं उभरते खिलड़ियों के चयन प्रक्रिया बहुत बाधित हुई है। उम्मीद करते है
कोरोना जल्द ख़तम होगा और युवराज जैसे न जाने कितने ऐसे हिरे जो दिन रात भारत के लिए खेलने का सपना संजोये मेहनत कर रहे है
उनकी ये उम्मीदे जरूर पूरी होंगी।
Nice player