अंडर-14 क्रिकेट ट्रायल प्रतियोगिता में 11 वर्षीय शहर के अयानवीर सिंह भाटिया सबसे कम आयु के चयनित होने वाले खिलाड़ियों में शामिल
हैं…
राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता में अपने बेहतरीन आल राउंड खेल का परिचय देते हुए सरगुजा जोन के खिलाफ 2 विकेट, रायपुर जोन
के विरुद्ध 3 विकेट, बस्तर जोन के विरुद्ध 5 विकेट सहित कुल 10 विकेट लेने वाले 11 वर्षीय शहर के अयानवीर सिंह भाटिया पहले
गेंदबाज बने थे। इसके साथ ही उन्होंने बस्तर जोन के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 42 गेंद में नाबाद 62 रन भी बनाए थे।
उन्होंने पूरी प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करने के साथ ही बिलासपुर जोन को उप-विजेता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे
बिलासपुर जोन की टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक पारी में पांच विकेट और अर्धशतक लगाया था। इसी के आधार पर उनका नेशनल
क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन हुआ है। उनके कोच ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि आर्यन क्रिकेट की बारीकियों को बखूबी
पहचानते हैं। वे मैदान के हर छोर पर शाट लगाने में माहिर हैं साथ ही अपनी लेग स्पिन बालिंग से बल्लेबाज काे छकाने में भी पीछे नहीं
हटते।